होम आइसोलेशन की पालना नहीं करने पर उदयपुर में मां-बेटे तो अलवर में युवक के खिलाफ केस दर्ज

उदयपुर/ अलवर। कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए होम आसोलेशन आदेश की पालना नहीं करने पर सुखेर थाना पुलिस ने मां और बेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं जापान से आए एक व्यक्ति के खिलाफ घर में आइसोलेशन के बाद भी गांव में घूमने के कारण अलवर के शाहजहांपुरा थाने में भी ऐसा ही मामला दर्ज किया गया है।  


उदयपुर के थानाधिकारी डीपी दाधीच ने बताया कि न्यू केशव नगर निवासी जमक अग्रवाल और उनकी मां सुनीता अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। शहर में ऐसा पहला केस है। जमक 20 मार्च को ही थाइलैंड बैंकॉक से लौटा था।


प्रशासनिक आदेश के तहत उसे और परिवार को आइसोलेट किया गया था। इसके बाद भी जमक बाहर घूम रहा था और लोगों से संपर्क बढ़ा रहा था। कई बार समझाइश की लेकिन नहीं माना और इसमें उनकी मां ने भी साथ दिया। इसको लेकर उच्चाधिकारियों के आदेश पर मां और बेटे के खिलाफ लोक सेवकों के आदेश को नहीं मानने और अव्यवस्था फैलाने के आरोप में आईपीसी धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 



पिता और बेटे को भेजा ओटीसी, मां-बेटी घर पर


समझाइश करने के बाद भी नहीं माने तो जमक के पिता चंदन अग्रवाल को ओटीसी आइसोलेशन भवन में भेजा और मां सुनीता और बेटी को घर में ही आइसोलेट रखा गया है। पुलिस अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर सरकार और प्रशासनिक आदेशों को नहीं मानने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 



दोपहर तक 150 वाहन और जब्त
लॉक डाउन के बाद भी उदयपुर में मंगलवार को सुबह से ही अनावश्यक रूप से कई लोग सड़कों पर निकल आाए। इसको लेकर पुलिस ने कई जगह बल प्रयोग किया। इसके साथ ही दोपहर तक 150 वाहनों को जब्त भी किया गया। वहीं सोमवार को 250 वाहन जब्त किए गए थे। पुलिस ने कई जगहों पर अनावश्यक खुलीं राशन की दुकानों को भी बंद कराया। 


ऐसा ही मामला अलवर में भी
अलवर जिले की शाहजहांपुर थाना पुलिस ने कोरोना महामारी संक्रमण के दौरान जापान से आए एक व्यक्ति के खिलाफ घर में आइसोलेशन के बाद भी गांव में घूमने के कारण मामला दर्ज किया है। भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अमनदीप सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर पुलिस को सूचना मिली कि फौलादपुर गांव निवासी राहुल यादव जापान से आया है जिसे कि स्वयं के घर पर आइसोलेशन में रखा गया है।


राहुल के हाथ पर इस संबंध में सील भी लगी हुई है। राहुल घर पर आइसोलेशन में होने के बाद भी गांव में घूम रहा है। इससे अन्य लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण होने की संभावना है। पुलिस फौलादपुर पहुंची तो राहुल घर पर नहीं मिला।


परिजनों से पूछताछ की तो बताया कि राहुल गांव में कहीं गया हुआ है और किसी की बात नहीं मानता। पुलिस ने उनके परिजनों के माध्यम से राहुल को बुलवाया तो पाया कि राहुल के हाथ पर सील लगी हुई है।


राहुल से स्वयं आइसोलेशन तोड़कर बाहर घूमने के बारे में पूछताछ करने पर उसने कहा कि डॉक्टर बकवास करते हैं।


वह जापान से आया है, हर किसी के अंदर कोरोना वायरस थोड़ी है। वह कहीं भी घूम सकता है, यह उसका अधिकार है। इस पर राहुल को समझाइश की गई और परिजनों को हिदायत दी कि बिना डॉक्टर की अनुमति के कोई ऐसा काम नहीं करें। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


न्यूज व फोटो : विपिन सोलंकी, मनीष बावलिया


Popular posts
ट्रेनें चलेंगी; जिस जिले में एक भी संक्रमित होगा, वहां नहीं रुकेंगी, कोच में मिडिल बर्थ बुक नहीं होगी
Image
भीलवाड़ा में 5,392 संदिग्धाें के घराें के बाहर नाेटिस- यह घर क्वारांटाइन है, यहां विजिट न करें
जयपुर से चलने वाली 2 ट्रेनों में 2 महीने से मिस्टर इंडिया बनीं 4 सीटें रिजर्वेशन में दिखती ही नहीं... और जिम्मेदार कहते हैं- हमें नहीं पता
Image
ब्राजील ने हनुमान जयंती पर द‍िया संजीवनी बूटी का हवाला, भारत से मांगा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन
Image
बच्चों के पुलिस से सवाल- अंकल, क्या अभी भी उसका खौफ है, क्या अब भी वो (हत्यारा) इसी सोसायटी में ही है!
Image