भीलवाड़ा. भीलवाड़ा के 13 पाॅजिटिव मरीजाें की दाेबारा कराई गई जांच में एक की रिपाेर्ट मंगलवार काे निगेटिव आई है। हालांकि इसकी अभी और भी कई स्तर पर जांच हाेगी। इसके बाद प्रशासन और मेडिकल टीम ने राहत की सांस ली है। उधर, चिंता की बात यह है कि भीलवाड़ा में संदिग्धाें की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
मंगलवार तक भीलवाड़ा में 5392 संदिग्धाें काे हाेम आइसाेलेशन के लिए उनके हाथाें पर सील लगाकर घराें में कैद कर दिया गया है। इनकाे घराें से बाहर निकलने पर भी राेक लगा दी गई है। इनके घराें के बाहर नाेटिस लगाया गया है। नाेटिस पर लिखा गया है कि यह घर क्वारांटाइन घर है, इसलिए इस घर की विजिट न करें।
इधर, इनसे कुछ ज्यादा सीरियस 144 लाेगाें काे शहर में चार जगह हाॅस्पिटल बनाकर भर्ती किया गया है। ये ऐसे लाेग हैं जाे हाेम आइसाेलेशन वाले मरीजाें से ज्यादा गंभीर है इसलिए इनकाे हाॅस्पिटल में भर्ती कर परिवार से अलग कर दिया गया है।
क्वारेंटाइन वार्ड में ड्यूटी दे रहे नर्सिंगकर्मी की हार्ट अटैक से मौत
पटेलनगर-बापूनगर में बनाए गए क्वारेंटाइन वार्ड में ड्यूटी दे रहे मांडल के नर्सिंगकर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। यह मांडल में स्थायी रूप से कार्यरत था, लेकिन उसे एक दिन पहले ही यहां लगाया था।